ब्रेकिंग न्यूजराष्ट्रीयलाइफस्टाइल
BSNL:प्राइवेट कंपनियों की मनमानी खत्म! सरकारी टेलीकॉम कंपनियों को राहत!
जल्द शुरू हो रहीं हैं BSNL और MTNL की 4G और 5G सेवाएं
BSNL: private companies ने मोबाइल रिचार्ज में भारी बढ़ोतरी की है, जिससे यूजर्स सरकारी कंपनी BSNL की ओर रुख कर रहे हैं. हालांकि अभी तक BSNL ने 4G और 5G सेवाएं शुरू नहीं की हैं, लेकिन अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि BSNL और MTNL जल्द ही 4G और 5G सेवाएं शुरू करेंगी.
बीएसएनएल 4G सेवाएं:
- लॉन्च की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि अगस्त 2024 में सेवाएं शुरू हो जाएंगी.
- कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ शहरों में 4G पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन व्यापक लॉन्च अभी बाकी है.
- शुरुआत में चुनिंदा शहरों और क्षेत्रों में ही 4G मिलेगी.
- 2025 तक पूरे भारत में 4G कवरेज का लक्ष्य.
बीएसएनएल 5G सेवाएं:
- फिलहाल 5G लॉन्च को लेकर कोई ठोस समयसीमा नहीं बताई गई है.
- 5G टेक्नोलॉजी का परीक्षण जारी है और 2026 तक 5G सेवाएं शुरू करने की उम्मीद.
आप कैसे पा सकते हैं और जानकारी?
- बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsnl.co.in/ पर जाएं.
- बीएसएनएल ग्राहक सेवा से 1800-180-1503 पर संपर्क करें.
यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश : यादव आज जबलपुर में करेंगे ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन!
इ-पेपर : Divya Sandesh