मुम्बई। महाराष्ट्र में ट्रांसफर पोस्टिंग मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। मामले में आज मुंबई साइबर पुलिस देवेंद्र फडणवीस से पूछताछ करने वाली है। बता दें कि कल ही पुलिस ने फडणवीस को एक नोटिस जारी कर बुलाया था। लेकिन जानकारी के अनुसार मुंबई साइबर पुलिस आज उनके आवास पर ही बयान दर्ज करेगी। गौरतलब है कि कल फडणवीस ने कहा था कि विपक्ष का नेता होने के नाते उन्हें यह अधिकार है कि वह ट्रांसफर पोस्टिंग घोटाले से जुड़ी जानकारी न दें।
ट्रांसफर पोस्टिंग में रिश्वतखोरी का किया था दावा
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने मार्च 2021 में एक आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र में बड़े पदों पर अफसरों की तैनाती के लिए रिश्वतखोरी चल रही है। इस पर उन्होंने इंटेलिजेंस की रिपोर्ट का हवाला भी दिया था। लेकिन अब सरकारी दस्तावेज लीक होने के मामले में साइबर पुलिस ने उन्हें तलब कर लिया है।