ऋषिकेश G_20 के मेहमानों का आध्यात्मिक सफर
- जी-20 की बैठक में पधारे मेहमानों द्वारा त्रिवेणी घाट गंगा आरती में किया गया प्रतिभाग।
- सुबे के मुख्यमंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विदेशी मेहमानों का गंगा आरती में किया गया स्वागत।
- कल _कल बहती व सुकून देने वाली गंगा की धारा के तट पर गंगा आरती और भजन संगीत में डूबे मेहमान।
- शीतलता और सुरम्य शांत वातावरण में आध्यात्मिकता से ओतप्रोत दिखे G _20 डेलीगेट्स।
- रात्रि भोज में विदेशी मेहमानों का भारत की मोटा अनाज और उत्तराखंड की बारहअनाजा संस्कृति से भी हुआ परिचय
G-20 : ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में G-20 के मेहमानों द्वारा गंगा आरती में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अन्य जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा गर्मजोशी से विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया। गंगा आरती और भजन संगीत से विदेशी मेहमान प्रभावित होकर आध्यात्मिकता में डूबे रहे। कल_कल बहती गंगा की शांत और सुरम्य वादियों को देखकर G_20 के डेलिगेट्स इतने जिज्ञासु, उत्सुक और प्रसन्न दिखे कि गंगा दर्शन के दौरान सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
गंगा आरती में विदेशी मेहमानों को भारत की आध्यात्मिकता, योगा, मेडिटेशन, संस्कृति, रीति _नीति और भारत के आतिथ्य सत्कार सबसे एकसाथ साक्षात्कार भी हुआ। गंगा आरती के पश्चात विदेशी मेहमानों ने रात्रिभोज में स्थानीय व्यंजको का लुत्फ उठाया तथा भोज में उनको भारत के मोटे अनाज की और उत्तराखंड की *बारहअनाजा संस्कृति का भी परिचय हुआ। गंगा आरती के दौरान विदेशी मेहमानों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के भारत के और उत्तराखंड के परंपरागत प्रयासों का भी परिचय हुआ।
इस दौरान गंगा आरती में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान लोकसभा सांसद हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल ’निशंक’, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व प्रेमचंद अग्रवाल, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान व रायपुर रोड खजान दास, जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान, महापौर देहरादून सुनील उनियाल व ऋषिकेश अनीता अनीता मंमगाई, पुलिस महानिरीक्षक के. एस. नग्नयाल, आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, सचिव एमडीडीए व महानिदेशक सूचना बशीधर तिवारी, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, महानुभाव और जनमानस उपस्थित थे।
इ-पेपर : Divya Sandesh