राष्ट्रीय

मणिपुर में पुलिस ने 49.4 किलोग्राम मादक पदार्थ को जब्त किया

इंफाल। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में पुलिस ने 49.4 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि नियमित जांच के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को एक टाटा ट्रक को बिष्णुपुर खोउपम रोड़ के बिष्णुपुर फॉरेस्ट गेट के पास रोका । पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने अपना परिचय लेंगपोकलाकपम किरन सिंह(29) के रुप में दिया। पुलिस के मुताबिक तलाश के दौरान गाड़ी में से 63 पैकेट अफीम बरामद किया गया, जसका वजन 49.7 किलोग्राम है।
मादक पदार्थ की जब्ती के बाद आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसे बिष्णुपुर थानेे को दे दिया गाय है, जहां उससे पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button