राष्ट्रीय

प्रदेश सरकार की मंशा लॉक डाउन लगाने नहीं-चौधरी

रायसेन। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में तीसरी लहर के मद्देनजर प्रदेश सरकार की मंशा लॉक डाउन लगाने की नहीं है। अत्यावश्यक सेवाओं के लिए प्रदेश मे एस्मा लगा दिया गया है। डॉ चौधरी यहां जिला क्राइसिल कमेटी की बैठक में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इंदौर, भोपाल, सागर, ग्वालियर जबलपुर समेत कई जिलों में कोरोना के प्रकरण सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त हैं लगभग 56 हजार बेड तैयार हैं। लेकिन आमजन को जागरुक एवं सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने रोको टोको अभियान और मास्क नही लगाने पर चालानी कार्यवाही करने की बात कही है। रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि पूरा विश्व इस आपदा से निपट रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में कोरोना की इस तीसरी लहर से निपट लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button