राष्ट्रीय

कजाकिस्तान में हिंसक आंदोलन के बीच ‘आतंकी अलर्ट’ जारी

नूर-सुल्तान। कजाकिस्तान में हिंसक आदोलनों के बीच शुक्रवार को देश भर में ‘गंभीर रेड’ आतंकी अलर्ट जारी किया गया। एक कज़ाख समाचार पोर्टल ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि देश के सुरक्षा बलों ने सभी शहर प्रशासन और क्षेत्रीय पुलिस विभागों पर नियंत्रण करने में कामयाबी हासिल की है। आतंकवाद विरोधी मानदंडों के तहत विशेष सेवाओं को नागरिकों और वाहनों की इच्छानुसार तलाशी लेने की अनुमति दी जाएगी। कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट टोकायव देर शाम तक राष्ट्र को संबोधित करेंगे। कज़ाख टेंग्रीन्यूजडॉटकेजेड समाचार पोर्टल के अनुसार जारी अलर्ट में सभी सुरक्षा बलों और विशेष सेवाओं की पूर्ण लामबंदी शामिल है। गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरूआत में शुरू हुए हिंसक आंदोलन के दौरान सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 26 सशस्त्र बल के जवान मारे गये जबकि 3000 लाेगों को हिरासत में लिया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button