अजमेर में बड़ा हादसा: साबरमती-आगरा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 4 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
कई यात्री घायल, रेलवे चला रहा राहत-बचाव कार्य
Train Accident: अजमेर, राजस्थान के अजमेर में सोमवार (18 मार्च) तड़के एक बड़ा हादसा हुआ. साबरमती-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12548) मदार रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं और कई यात्री घायल हो गए.
VIDEO | Four coaches of Sabarmati-Agra superfast train derail in Ajmer, Rajasthan. More details are awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/lgzJJh4sPu
— Press Trust of India (@PTI_News) March 18, 2024
घटना कैसे हुई?
जानकारी के अनुसार, ट्रेन 18 मार्च 2024 की रात 1.04 बजे अजमेर के मदार स्टेशन पर पहुंची थी. उसी समय किसी कारणवश मालगाड़ी से इसका आमना-सामना हो गया. लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन टक्कर नहीं टाल सके. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंजन सहित जनरल डिब्बों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा.
#WATCH | Rajasthan: CPRO, NWR, Captain. Shashi Kiran says, "Today at around 01: 04 am, train number 12548, Sabarmati-Agra Cantt derailed near Ajmer. The engine and four general coaches derailed. No casualties or injuries were reported. Taking immediate action the Railway officers… https://t.co/G9LP7vqtIK pic.twitter.com/3cIukNKVG1
— ANI (@ANI) March 18, 2024
यह भी पढ़े: लखनऊ से देहरादून 8 घंटे में! 26 मार्च से शुरू हो रही है वंदे भारत एक्सप्रेस
रेलवे की कार्रवाई
रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं दूसरी ओर, पटरी से उतरी डिब्बों को वापस लाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर (0145-2429642) भी जारी किया है, जिस पर यात्री किसी भी तरह की मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं.
Train Accident
यह भी पढ़े: सीएए पर भारत का अमेरिका को करारा जवाब: “आपको टिप्पणी का हक़ नहीं
इ-पेपर : Divya Sandesh