ब्रेकिंग न्यूजराष्ट्रीय

उत्तराखंड चुनाव: यूआरपीए ने उमेश कुमार को दिया समर्थन, हरिद्वार से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और हरिद्वार को मजबूत आवाज दिलाने का किया वादा

URPA: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav) की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच क्षेत्रीय दलों के गठबंधन उत्तराखंड रीजनल पार्टी अलायंस (URPA) ने बड़ा ऐलान किया है. यूआरपीए ने हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और विधायक उमेश कुमार (Umesh Kumar) को अपना समर्थन देने का फैसला किया है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए जाने जाते हैं उमेश कुमार

यूआरपीए संयोजक शिव प्रसाद सेमवाल (Shiv Prasad Semwal) ने उमेश कुमार को समर्थन देने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि उमेश कुमार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए जाने जाते हैं और उत्तराखंड के विकास के लिए जुनूनी नेता हैं. उनका मानना है कि उमेश कुमार को संसद में भेजने से उत्तराखंड को मजबूत आवाज मिलेगी.

यह भी पढ़े: लखनऊ: वेतन मांगने गया ड्राइवर को मालिक ने करवाया कुत्ते से कटवाया, तमंचा भी ताना!

हरिद्वार से स्थानीय चेहरे को चुना जाए: उमेश कुमार

यूआरपीए के समर्थन पर उमेश कुमार ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि वह यूआरपीए के आभारी हैं. उन्होंने इस मौके पर यह मुद्दा भी उठाया कि अब तक हरिद्वार से बाहरी लोगों को ही सांसद के तौर पर चुना जाता रहा है. इस बार हरिद्वार की जनता एक स्थानीय चेहरे को चुनकर बदलाव ला सकती है.

कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुका है यूआरपीए

गौरतलब है कि यूआरपीए ने इससे पहले भी उत्तराखंड की कई लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुका है. टिहरी सीट से बॉबी पवार, पौड़ी सीट से आशुतोष नेगी, अल्मोड़ा से किरण आर्य और नैनीताल लोकसभा सीट से शिव सिंह रावत को यूआरपीए का समर्थन प्राप्त है.

उत्तराखंड के मुद्दों को उठाने के लिए शिव सिंह रावत को समर्थन

यूआरपीए ने नैनीताल लोकसभा सीट से पूर्व सैनिक अधिकारी शिव सिंह रावत को भी अपना समर्थन दिया है. यूआरपीए का मानना है कि शिव सिंह रावत उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों को संसद में मजबूती से उठा सकते हैं.


यह भी पढ़े: Mirzapur 3 OTT Release: मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट हुई कन्फर्म! गुड्डू भैया vs कालीन भैया की जंग का होगा आगाज!

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button