उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज

NEET Paper Leak Case In Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, फिर से परीक्षा हो सकती है?

नीट यूजी 2024 परीक्षा में पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट में. जानें छात्रों की याचिका, सरकार का जवाब और कोर्ट का रुख. क्या फिर से होगी परीक्षा?

NEET: क्या नीट यूजी 2024 की परीक्षा दोबारा होगी? इस सवाल का जवाब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिका है. 8 जुलाई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने माना कि पेपर लीक हुआ था. अब लीक कितने बड़े स्तर पर हुआ, ये पता लगाया जा रहा है.

छात्रों की मांग और सरकार का जवाब

छात्रों का कहना है कि पेपर लीक की वजह से परीक्षा की विश्वसनीयता खत्म हो गई है, इसलिए दोबारा परीक्षा होनी चाहिए. वहीं, सरकार का कहना है कि सिर्फ एक जगह पर गड़बड़ी हुई थी और उसे दुरुस्त कर लिया गया है.

अहम बिंदु:

  • सुप्रीम कोर्ट ने माना कि पेपर लीक हुआ.
  • लीक कितने बड़े स्तर पर हुआ, इस पर जांच जारी.
  • 67 छात्रों के 720 में से 720 अंक लाना भी संदेह का विषय.
  • बिहार में पेपर लीक की एफआईआर दर्ज.
  • छात्रों के वकील के मुताबिक पेपर व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर लीक.
  • सीबीआई से जांच रिपोर्ट मांगी गई.
  • अगली सुनवाई 11 जुलाई को.

अगली सुनवाई में कोर्ट छात्रों और सरकार की दलीलों पर गौर करेगा और फिर फैसला सुनाएगा. इस पेपर लीक कांड की वजह से लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके लिए निर्णायक होगा.

NEET


यह भी पढ़े: सरकार ने रखे विकास को गति देने के दांव

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button