राष्ट्रीय

वाराणसी, आगरा, मेरठ, प्रयागराज व गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल के दामों में आंशिक कमी

Petrol and Diesel Price

Petrol and Diesel Price : लखनऊ। देशभर में आज यानि 1 अक्टूबर के पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमत तय करती है। यूपी के प्रमुख शहरों वाराणसी, आगरा, मेरठ, प्रयागराज और गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी देखने को मिली है। लखनऊ, कानपुर और बरेली के रेट में तेजी आई है। वहीं आइए जानते हैं यूपी के शहरों में आज पेट्रोल, डीजल के दाम।

लखनऊ

कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) 1 अक्टूबर से 25.50 रुपये सस्ता हुआ

कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज से हुए लागू।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में फिलहाल कोई कटौती नहीं की गई।

तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में शनिवार को पेट्रोल 96.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.63 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 96.81 और डीजल 90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो आगरा में पेट्रोल 96.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.28 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.23 रुपये और डीजल 89.41 रुपये प्रति लीटर है।

कानपुर में शनिवार को पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल 89.68 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, गोरखपुर में पेट्रोल 96.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.18 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 96.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.04 रुपये प्रति लीटर है। यूपी में LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 1,090.50 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रही है।



यहाँ पढ़े : राजनीतिक स्वार्थ व तुष्टीकरण की वजह से लगा पीएफआई पर प्रतिबंध : मायावती

ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com 

Related Articles

Back to top button