राजनीति

Congress : कांग्रेस ने मेघालय के लिए बनाई 12 सदस्यीय समिति

Congress : नयी दिल्ली । कांग्रेस ने मेघालय प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियों को तेज करने के लिए 12 सदस्यीय राजनीतिक समिति का गठन किया है। Congress महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बातया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस समिति के गठन को मंजूरी दी है और समिति में शामिल सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरु करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने डॉ सेलस्टिन लिंगदोह को समिति का सन्वयक बनाया है। डॉ लिंगदोह के साथ अन्य सदस्यों में विसेंट एच पाला, देबराह सी मारक, पी एन सेइम, ए टी मोनडोल, अर वी लिंगदोह, श्रीमती एन तिंगकन, संजय दास, चार्ल्स मार्नगर, गेबरील वाहलंग तथा ईमलिंग लालू शामिल हैं।


 

यहाँ पढ़े : Yojana : 50 साल को ध्यान में रख कर बने योजनायें: योगी

ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button