उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूजलखनऊ

PWD का JE 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार!

PWD: लखनऊ विजिलेंस टीम ने हरदोई के PWD विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर (JE) सतेंद्र यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सतेंद्र यादव पर आरोप है कि उसने पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत सड़क निर्माण का बिल पास करने के लिए ठेकेदार महेंद्र कुमार त्रिपाठी से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

खबर के अनुसार ठेकेदार महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने विजिलेंस टीम को इसकी शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण का कुल 40 लाख रुपये का बिल भुगतान होना था। JE ने दावा किया कि बिल को बढ़ाकर तैयार किया गया है, जिसके बदले उसे 10 लाख रुपये “अपने हिस्से” के रूप में चाहिए।

गिरफ्तारी के दौरान JE ने यह भी स्वीकार किया कि इसमें सहायक अभियंता को भी “समझाने” की जरूरत थी। विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर ही रिश्वत लेते हुए JE को दबोच लिया।

इस घटना से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।


यह भी पढ़े: Digital Police: कन्नौज पुलिस बनेगी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस!

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button