मस्जिद में कुरान मुकम्मल – अकील खान
बीकेटी लखनऊ। रमजान शरीफ के पाक महीने में मस्जिदों में इबादत और तरावीह पढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है रमजान शरीफ के पहले सप्ताह में नगर पंचायत महोना के सैयद रशीद मियां की दरगाह वाली मस्जिद में हाफिज मोहम्मद शारीफ रजा ने 6 दिन में कुरान मुकम्मल किया जिसमें मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हसनैन रजा के अलावा नगर पंचायत महोना के अलावा आसपास के लोगों ने अपनी तरावीह की नमाज मुकम्मल की और रोजा रखकर पांचों वक्त मस्जिदों में नमाज के साथ कुराने पाक की तिलावत करते रहे हाफिज मोहम्मद शारीफ रजा ने कहा कि ईमान वालों अल्लाह पर भरोसा रखो और दीन की तिलावत किया करो अपने ईमान को दुरुस्त रखो पास पड़ोस के लोगों की हमेशा मदद करो और अपने रब को रमजान के माह में राजी करो एक नेकी के बदले अल्लाह पाक सत्तर नेकियों का सबाब देता है माहे रमजान के पाक महीने में हर औरत मर्द बच्चे जवान सब इबादत में मशगूल हो जाते हैं।
माह ए रमजान में अल्लाह पाक इंसान को गुनाहों से बचने की हिदायत देता है रमजान शरीफ के पवित्र माह में गरीबों की सबसे ज्यादा मदद करे व सच्चाई के रास्ते पर चलें रोजा सिर्फ खान पान छोड़ने का नाम नहीं नेकी और इंसानियत की मिसाल पेश करने का रास्ता है जो हमें अल्लाह पाक ने दिखाया है कुराने पाक की तिलावत व रोजे रखने से इंसान का ईमान बुलंद होता है सच्चे दिल से इबादत करने वाला परवरदिगार के करीब हो जाता है इबादत करने वालों में पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान, हाशिम बेग, हाशिम कुरैशी, निहाल रशीदी, कमाल अहमद, आसिफ, मोहम्मद आदिल खान, इसहाक मोहम्मद, राजू खान के अलावा बहुत से नमाजी मौजूद थे
यहाँ पढ़े : योगी सरकार में कोई माफियागिरी नहीं चला सकता:सिद्धार्थ