Rajya sabha recruitment : यूपी में राज्यसभा की 11 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय
Rajya sabha recruitment
Rajya sabha recruitment : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की रिक्त 11 सीटों के लिये मतदान की जरूरत नहीं पड़ेगी और सभी 11 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन होगा।
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 सीटों के लिये कल यानी मंगलवार तक 12 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद निर्दलीय मौनी फलहारी बापू का पर्चा प्रस्तावक नहीं होने की वजह से निरस्त कर दिया गया है। इस प्रकार अब 11 सीटों के लिये उतने ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में है और सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है।
तीन जून को नाम वापसी के दिन सभी 11 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाणपत्र दे दिया जायेगा और दस जून को होने वाले मतदान की नौबत नहीं आयेगी। उत्तर प्रदेश की विधान सभा की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भाजपा को आठ और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) को तीन सीटें मिलना तय है।
यहाँ पढ़े :सोना सस्ता चांदी महंगी
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com