धर्म-कर्म

Love Thoughts : न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन

Love Thoughts : आगरा। ‘प्यार सदा जवां रहता है और प्यार करने के लिये कोई उम्र और सीमा नहीं होती’ की कहावत को चरितार्थ करते हुये ताज नगरी आगरा में एक बुजुर्ग जोड़े ने जीवन के अंतिम पड़ाव में बाकायदा सात फेरे लेकर न सिर्फ एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खायीं बल्कि प्यार के साथ साथ समाजसेवा करने का भी संकल्प लिया।

बाह तहसील के गांव फरैरा निवासी पूर्व उपायुक्त माता प्रसाद सैंथिया (80) और मुंबई अंधेरी वर्सोवा निवासी सेवानिवृत्त प्राचार्या भावेश्वरी (70) ने एक-दूसरे के समाजसेवा के कार्यों से प्रभावित होकर जीवन के बाकी दिन साथ गुजारने और मिलकर समाजसेवा करने का निर्णय लिया। दोनों ने अग्नि के सात फेरे लेकर धूमधाम से शादी की। बुजुर्ग दंपत्ति की शादी चर्चा का विषय बन गई है।

यहाँ पढ़े:Happy Life : जीवन में खुश रहने के 8 तरीके, विज्ञान के अनुसार

चार दिन पूर्व दोनों ने गांव आकर वृद्धाश्रम का निर्माण शुरू करा दिया। माता प्रसाद ‘निर्मल प्रेम मेमोरियल सोसाइटी’ बनाकर शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में समाजसेवा कर रहे थे। खाद्य सुरक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए माता प्रसाद सैंथिया ने आठ माह पूर्व फेसबुक पर देवास (मध्य प्रदेश) में सेवा कार्य की पोस्ट की थी। इसे वर्सोवा (अंधेरी) मुंबई निवासी पूर्व प्राचार्या भावेश्वरी ने पसंद किया और सेवा कार्य से जोड़ने का आग्रह किया। इसके बाद बच्चों के टूर के साथ भावेश्वरी उज्जैन आईं। जहां दोनों की मुलाकात हुई। कुछ समय की मुलाकात में दोनों बुजुर्गों ने साथ रहने का निर्णय ले लिया।

इसके बारे में माता प्रसाद सैंथिया और भावेश्वरी ने अपने परिवारों की भी सहमति ली और विगत 22 अप्रैल को मंदिर में शादी कर ली। पूर्व प्राचार्या भावेश्वरी ने बताया कि पति की मौत के बाद 22 साल की बेटी पूजा के भरोसे जी रही थीं। परिवार में तीन भाई और एक बहन हैं। शादी रचाने के बाद दोनों बाह क्षेत्र के पैतृक गांव फरैरा आए। दम्पति गांव में वृद्धाश्रम का निर्माण कराकर निराश्रित, जरूरतमंदों की सेवा करेंगे।

Love Thoughts


यहाँ पढ़े:Cancer : लखनऊ में कैंसर मरीजों को मिलेगा अब विश्वस्तरीय इलाज : योगीनाथ

ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button