Russia Under attack: दागेस्तान में भीषण आतंकी हमला, 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी और कई आम नागरिक शहीद
रूस के दागेस्तान गणराज्य में रविवार शाम को हुए खतरनाक आतंकी हमलों में 15 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और कई आम नागरिकों की जान चली गई.
Russia, 24 जून: रूस के दागेस्तान गणराज्य में रविवार शाम को हुए खतरनाक आतंकी हमलों में 15 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और कई आम नागरिकों की जान चली गई. ये हमले दागेस्तान के दो अलग-अलग शहरों – डर्बेंट और माखचकाला में हुए.
चर्च, आराधनालय और पुलिस थाने पर हमले:
अज्ञात बंदूकधारियों ने शाम के समय अचानक तांडव मचाते हुए दो चर्चों, एक आराधनालय और एक यातायात पुलिस थाने पर हमला कर दिया. इस भयानक हमले में 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी शहीद हो गए जिन्होंने बहादुरी से आम लोगों की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. हमले में मारे गए लोगों में कई आम नागरिक भी शामिल हैं.
जवाबी कार्रवाई में मारे गए आतंकी:
सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए छह हमलावरों को ढेर कर दिया. फिलहाल मारे गए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
BREAKING: 🇷🇺 Terrorist attack against Orthodox Church & Jewish Synagogue in #Russia Dagestan region.
After deadly terror attack in starting of this Year now this. pic.twitter.com/T0i2ffKzvi
— Vivek Singh (@VivekSi85847001) June 23, 2024
दागेस्तान में बढ़ती हिंसा का सबब:
यह खौफनाक घटना दागेस्तान में लगातार बढ़ रही हिंसा का एक और उदाहरण है. उत्तरी काकेशस क्षेत्र लंबे समय से आतंकवाद की आग में झुलस रहा है और रविवार का यह हमला इसी का एक काला अध्याय है.
सरकार ने शुरू किया आतंकवाद विरोधी अभियान:
दागेस्तान के प्रमुख सर्गेई मेलिकोव ने टेलीग्राम पर एक वीडियो संदेश जारी कर इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि शहीद हुए जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस आतंकी हमले के खिलाफ कड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू कर दिया गया है.
Russia
यह भी पढ़े: Akbar Nagar: लखनऊ के अकबरनगर में बेघर हुए हज़ारों लोगों के लिए राहत पैकेज का ऐलान
इ-पेपर : Divya Sandesh