फ्रिज के अंदर मिली लाश , पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी , दोषी का नाम सुनकर परिजन रह गए हैरान
Salimpur : सीलमपुर में शुक्रवार काे जाकिर नामक शख्स की फ्रिज में लाश (Dead body found in fridge ) मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज काे खंगाले. सीसीटीवी में एक संदिग्ध दिखा.
पुलिस ने उससे पूछताछ की ताे हत्याकांड का खुलासा हाे गया. हत्याकांड के मास्टरमांइड का नाम सुनकर पुलिस के साथ जाकिर के रिश्तेदार भी हैरान रह गये. पढ़िये क्याें एक शख्स की इस बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी.
नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के Salimpur में जाकिर नाम के शख्स की फ्रिज में मिली लाश की गुत्थी (mystery of dead body found in fridge solved) को पुलिस ने सुलझा ली. हत्या की वजह जानकर जाकिर के रिश्तेदार हैरान रह गए. दरअसल इस हत्याकांड को जाकिर के भाई ने अपने मुंह बोले बेटे के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया है. आराेपियाें की पहचान मृत जाकिर के 55 वर्षीय भाई आबिद हुसैन (Seelampur Brother murdered his brother) और 25 वर्षीय जाहिद के तौर पर हुई है. उसके पास से लूटा गया चार लाख कैश और ज्वेलरी बरामद हुई है.
यहाँ पढ़े : Tiranga : अब 24 घंटे लहराएं तिरंगा, फ्लैग कोड संशोधन दूरगामी : जिंदल
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि शुक्रवार को 7.15 बजे पीएस सीलमपुर को कॉल आया था कि उसका रिश्तेदार फोन अटेंड नहीं कर रहा था. जब वह गौतमपुरी गली नम्बर 7 स्थित उसके मकान पहुंचा तो फ्रिज के अंदर उसकी लाश (North East Delhi Dead body found in fridge) मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान 50 वर्षीय जाकिर के रूप में हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम टीम और एफएसएल टीम को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया.
Salimpur : फ्रिज में मिली लाश की गुत्थी सुलझी
यहाँ पढ़े : किनारे खड़ी बस को तेज़ रफ़्तार बस ने मारी टक्कर ,8 मरे 20 घायल
ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com