उत्तर प्रदेशलखनऊ

School event:अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर निबंध लेखन व दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

School event:मोहनलालगंज,निगोहां कस्बे के सत्यनारायण इंटर कॉलेज में अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर निबंध लेखन व दौड़ प्रतियोगिता का प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिताओ की विजेता छात्राओ को मुख्य अतिथि मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल व विधानसभा संयोजक शम्भू नाथ पांडे पाण्डेय ने पुरस्कृत किया।
निबंध प्रतियोगिता में आंचल ने प्रथम स्थान व नैन्सी ने द्वितीय व महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में अंशिका ने प्रथम अमिता चौरसिया ने दूसरा व असिया बानो तीसरे स्थान पर रहीं।कार्यक्रम में अभिषेक शुक्ल,आशुतोष शुक्ला, मनीष शुक्ला, विमलेश सिंह गौर, जसवंत वर्मा,अंकुश समेत सभी शिक्षक मौजूद रहें।

School event

यह भी पढ़े: KMCLU:भाषा विश्वविद्यालय में “Yoga for One Earth, One Health” थीम पर बीएमआई कैम्प का आयोजन।

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button