राष्ट्रीय

SCO: पीएम मोदी ने SCO समिट में आतंकवाद पर पाक को घेरा, पहलगाम हमले का किया जिक्र

SCO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मौजूदगी में ही आतंकवाद के मुद्दे को उठाया और हाल ही में हुए पहलगाम हमले का जिक्र किया।

आतंकवाद पर पीएम मोदी का दो टूक संदेश

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। उन्होंने हाल के पहलगाम हमले को ‘मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और व्यक्ति को खुली चुनौती’ बताया। इस हमले में निर्दोष बच्चों की जान गई और कई बच्चे अनाथ हुए। उन्होंने इस दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़े रहने वाले मित्र देशों का आभार भी व्यक्त किया।

SCO: आतंकवाद के खिलाफ ‘नो डबल स्टैंडर्ड’ की नीति

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद पर ‘कोई भी दोहरा मापदंड’ स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कुछ देशों द्वारा आतंकवाद को दिए जा रहे ‘खुले समर्थन’ पर सवाल उठाए और दुनिया से एक स्वर में इसका विरोध करने की अपील की। उन्होंने बताया कि भारत ने इस वर्ष जॉइंट इंफॉर्मेशन ऑपरेशंस का नेतृत्व करते हुए आतंकी संगठनों से लड़ने की पहल की है और टेरर फाइनेंसिंग के खिलाफ आवाज उठाई है।

वैश्विक मंच पर भारत की आतंकवाद विरोधी पहल

पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत वैश्विक मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहा है। एससीओ समिट में यह मुद्दा उठाकर भारत ने न केवल पाकिस्तान को बल्कि उन सभी देशों को स्पष्ट संदेश दिया है जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं। यह भारत की कठोर आतंकवाद विरोधी नीति को दर्शाता है और दुनिया को इस खतरे के प्रति एकजुट होने का आह्वान करता है।

यह भी पढ़े: Jammu: डोडा में बादल फटने से भारी तबाही, 4 की मौत, बचाव कार्य जारी

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button