Snake video : कोबरा साप से कर रहा था मस्ती , नागराज को आया गुस्सा तो दिखा दिया अपना जलवा , देखे वायरल वीडियो
Snake video : सांप का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो सांपों को भी अपना दोस्त समझते हैं और उनके साथ मस्ती करते हैं लेकिन जानवर जानवर ही ठहरा.
वह कब हमला कर दे कोई नहीं जानता. बावजूद इसके कुछ लोगों को मौत से खेलने की आदत होती है. सोशल मीडिया में हमें आज एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला. जिसमें एक लड़के के एक नहीं बल्कि तीन-तीन कोबरा सांपों के साथ खेलते देखा जा सकता है. तभी एक कोबरा को गुस्सा आ जाता है और वह लड़के पर हमला कर देता है.
उसके बाद जो होता है उसे देखकर आपकी धड़कनें बढ़ जाएंगी. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसे अब तक 27 हजार 500 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 1000 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रिट्वीट भी मिल चुके हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने लिखा है, ‘यह कोबरा को काबू करने का एक भयानक तरीका है… सांप हरकतों को खतरा मानता है और उसकी का पालन करता है. कई बार, प्रतिक्रिया घातक हो सकती है’
यहाँ पढ़े : New york : अचानक ज़मीन हो गयी गायब , धरती में समां गई गाड़िया , कुदरत का खौफनाक कहर , यहाँ देखे वीडियो
This is just horrific way of handling cobras…
The snake considers the movements as threats and follow the movement. At times, the response can be fatal pic.twitter.com/U89EkzJrFc— Susanta Nanda (@susantananda3) March 16, 2022
यानी कोबरा के सामने जो कुछ किया जाए वह उसी का अनुसरण करेगा जैसे अगर आप उसके दाएं बाएं हाथ हिलाएंगे जैसे कि वीडियो में लड़का हिला रहा है तो कोबरा भी हाथ की दिशा में ही घूमेगा और मौका मिलते ही वार कर देगा. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. लड़का तीन कोबरा सांपों के सामने बैठा हुआ है. तीनों कोबरा लड़के के सामने अपना फन फैलाए हुए खड़े हैं. लड़का एक कोबरा की पूंछ ठीक करने के बाद उनके सामने हाथ हिलाने लगता है जिससे कोबरा हाथ की दिशा में ही घूमने लगते हैं.
इसी दौरान इन कोबरा में से सबसे बड़ा कोबरा गुस्सा हो जाता है और लड़के पर हमला कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा लड़के के पैर को काटने की कोशिश करता है लेकिन पैंट पहने होने की वजह से कोबरा के दांत उसकी पैंट में फंस जाते हैं तभी लड़का उठकर खड़ा हो जाता है और कोबरा की पूंछ पकड़कर खींचने लगता है.
Snake video
ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com