स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरे: प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं
Swachh Bharat Abhiyan : नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरा होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “आज, हम स्वच्छ भारत के 10 वर्ष पूरा होने का जश्न मना रहे हैं, जो भारत को स्वच्छ बनाने और बेहतर स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण सामूहिक प्रयास है। मैं उन सभी को सलाम करता हूं जिन्होंने इस आंदोलन को सफल बनाने की दिशा में काम किया है।”
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्तूबर 2014 को महात्मा गांधी की जयंती पर की गई थी। इसका उद्देश्य देशभर में स्वच्छता और स्वच्छता सुविधाओं में सुधार करना था। इस अभियान के तहत लाखों शौचालयों का निर्माण किया गया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और इस अभियान को और भी सफल बनाएं।
Swachh Bharat Abhiyan
यह भी पढ़े: Israel Attack : ईरान के मिसाइल हमले से इजराइल में तनाव, 200 से अधिक मिसाइलें दागीं
इ-पेपर : Divya Sandesh