देवर की मौत के दो दिन बाद सदमें में भाभी ने भी दम तोड़ा
हार्टअटैक से मौत होने की आशंका, दो मोतों से परिवार में मचा कोहराम
Tragedy: बहराइच। देवर की सड़क दुर्घटना में मौत के दो दिन बाद भाभी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। दो दिनों में लगातार दो मौतों से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जिसे देखो वह हैरान था लेकिन होनी को कौन टाल सकता है।
शनिवार को कोचिंग पढ़ने जरवलरोड जा रहे बरखण्डी पुरवा तप्पेसिपाह निवासी छात्र हर्षित (18) पुत्र कृष्ण पाल की जरवलरोड चौराहे के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। छात्र की मौत के बाद पूरा परिवार गम में डूबा हुआ था। मृतक के गांव में सांन्त्वना देने वालों का आना-जाना लगा था। इसी बीच रविवार रात करीब 8 बजे हर्षित की बड़ी भाभी रंजना पत्नी भानु प्रताप पुत्र राम लल्ला घर में मोबाइल पर हर्षित की फोटो और वीडियो देखकर परिवार के लोगों के साथ आपस में उसके बारे में चर्चा कर रही थी।
तभी अचानक वह बेहोश हो गई। परिवार के लोग रंजना को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दो दिन में दो लोगों की मौत से गांव में हाहाकार मच गया।हर्षित की चिता की राख अभी ठण्डी भी नही हुयी थी कि उसकी भाभी की अचानक मौत ने सबको हिलाकर रख दिया। परिवार के रिश्तेदार, मित्र और गांव के लोगों ने इस घटना को सुना वह अवाक रह गया। लेकिन होनी को यही मंजूर था।लगातार दो मौतों ने परिवार को झकझोर दिया।गांव में करूण क्रन्दन से लोगों की आंखें नम थी।
Tragedy
यहाँ पढ़े : आलोक रंजन की किताब ‘जिलाधिकारी जिला प्रशासन की चुनौतियां’ का हुआ लखनऊ में विमोच
इ-पेपर : Divya Sandesh