उत्तर प्रदेशदिव्य सन्देश विशेषब्रेकिंग न्यूजराजनीतिराष्ट्रीयलखनऊहिंदी न्यूज़

माया बनेंगी मुस्लिमों की नई रहनुमा!

  • भाजपा की बी पार्टी का दाग छुटाने की फिराक में बसपा
  • बीएसपी का फोकस दलित-मुस्लिम गठजोड़ पर
  • निकाय चुनाव बनेगी सियासी प्रयोगशाला
  • मुस्लिम नेता नए राजनीतिक आशियां की तलाश में

Mayawati

राजेन्द्र के. गौतम

लखनऊ। यूपी के मुस्लिमों नेे नए राजनीतिक रहनुमा की तलाश शुरू कर दी है। मुस्लिमों के बीच ‘मुल्ला मुलायम’ के रूप में लोकप्रिय नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh yadav) के निधन के बाद से अल्पसंख्यक समाज उनकी कमी अखर रही है। यही वजह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां राजनीतिक दल मुस्लिम वोट बैंक (Muslim vote bank) पर कब्जे को लेकर डोरे डालना शुरू कर दिया हैं वहीं मुस्लिम नेता भी ‘सुरक्षित आशियां’ यानी नए राजनीतिक दल को ढूंढना शुरू कर दिया है। इस अभियान में जहां भाजपा (BJP) और बसपा (BSP) ने तेजी पकड़ ली है वहीं सपा (SP) पिछड़ रही है।

Mayawati
समाजवादी पार्टी संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव

उल्लेखनीय है कि सियासत में यूपी के मुस्लिम नेताओं में आजम खान, मुख्तार अंसारी (muqtaar ansari) , नसीमुद्दीन सिद्दीकी (nasimmudin siddique), इमरान मसूद (Imran masood) , शफीकुर रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burke), नाहिद हसन (Nahid Hassan), हाजी फजलुर्रहमान (Haji Fazlur Rahman), एसटी हसन (ST Hassan), कुंवर अली दानिश (Kunwar Ali Danish) , अफजाल अंसारी (Afzal Ansari), हाजी फजर्लुरहमान (Haji Fazlur Rahman), गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) हैं। इन मुस्लिम नेताओं के होते हुए जो सम्मान और समर्थन सपा के संस्थापक दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को मिला वह किसी भी राजनीतिक दल के मुस्लिम नेताओं को भी नहीं मिला। मौजूदा परिस्थितियों में बड़े मुस्लिमों नेताओं में शुमार आजम खां और मुख्तार अंसारी व अफजाल अंसारी के सियासी वजूद खतरे में है।

Mayawati
Muslim voters (file photo)

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से लगभग 143 विधानसभा सीटें मुस्लिम मतदाताओं के प्रभाव वहीं हैं। इनमें से 36 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम उम्मीदवार अपने दम पर जीत सकते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के अलावा पश्चिमी यूपी में मुसलमान की बड़ी मौजूदगी है। सिर्फ पश्चिमी यूपी में 26.21 फीसदी मुसलमान हैं। पश्चिमी यूपी में 26 जिले आते हैं, जहां विधानसभा की 136 सीटें हैं। यही आंकड़े राजनीतिक दलों को अपनी ओर खींच रहे हैं। मुस्लिमों के लिए धुर विरोधी मानी जाने वाले भाजपा भी मुस्लिम समाज को लुभाने के लिए पसमांदा समाज (Pasmanda Samaj) के कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है।

Mayawati
Azam khan

जब तक सपा संस्थापक मुलायम सिंह जीवित रहे तब तक मुस्लिम समाज एकजुट होकर समाजवादी पार्टी (samajwadi party) को अपना समर्थन देता रहा। जिसका परिणाम 2022 के हुए विधान सभा के चुनाव में सपा के बढ़े हुए मत प्रतिशत से देखा जा सकता है। लेकिन सपा के अधिकतर मुस्लिम नेता सपा मुखिया अखिलेश यादव (akhilesh yadav) की नीतियों से असहज हैं। मुस्लिमों के मुद्दों पर जिस तरह से मुलायम सिंह बेबाकी रूप से खड़े होते हैं उस तरह से अखिलेश यादव न तो समर्थन करते हैं और सहयोग। आजम खां (Azam khan) जैसे नेता पर मुकदमें और जेल यात्रा पर चुप्पी और अब विधायकी जाने पर पूरी तरह से चुप्प रहना मुस्लिम समाज को अखर रहा है। कई मुस्लिम नेता अपना नया राजनीतिक आशियां खोजना शुरू कर दिया है। इस कारण मुस्लिम समाज दुविधा में हैं उसके पास सीमित विकल्प हैं। पहला विकल्प कांग्रेस के साथ जाएं और दूसरा विकल्प बसपा के साथ।

Mayawati
Akhilesh Yadav

बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo mayawati) लम्बे समय से मुस्लिम समाज को पार्टी से जोडऩे की मुहिम चला रही हैं। साथ ही राजनीतिक भागेदारी के तहत विधान सभा और लोकसभा के चुनावों में पर्याप्त भागेदारी देती है। इन दिनों बसपा सुप्रीमो मुस्लिम मामलातों को लेकर काफी मुखरता से ट्विटर के माध्यम से उठाकर समर्थन कर रही हैं। लेकिन भाजपा की बी पार्टी के रूप में प्रचारित होने के कारण मुस्लिम समाज विश्वास नहीं कर पा रहा है। यह जरूर है कि शिक्षित मुस्लिम समाज मौजूदा परिस्थितियों को समझ रहा है और बसपा के प्रति थोड़ा सा उत्साहित है। इसकी वजह यह है कि मुस्लिमों का एक बड़ा चेहरा इमरान मसूद सपा को छोडक़र बसपा में शामिल हो गया है। मुस्लिम समाज के कई धुरंधर नेता जानते हैं यूपी में अब सपा के बजाए बसपा ही भाजपा को टक्कर दे सकती है। अगर बसपा सुप्रीमो ट्विटर के बजाए मुस्लिम समाज से सीधा संवाद करें तो स्थितियां बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। यूपी में कांग्रेस की स्थिति अभी इस लायक नहीं है कि वह भाजपा को सीधी चुनौती दे सके।

बसपा एक बड़े ज़िम्मेदार नेता का कहना है कि बसपा सुप्रीमो मायावती फार्म में आ चुकी हैं। जल्द ही मुस्लिम समाज के नेताओं से मिलेंगी और उनके मसलों को लेकर जमीन पर भी उतरने की तैयारी है। काफी सं या में मुस्लिम समाज के नेता बसपा के टच में हैं। जिनकी ज्वाइनिंग समय-समय पर होती रहेगी।


यहाँ पढ़े : एनजीटी के निर्देशों को ताक पर रखकर गोमती रिवर फ्रंट पर होगा गोमती पुस्तक मेला

ई-पेपर : E-Paper 

Related Articles

Back to top button