राष्ट्रीय

Trump: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा: ‘भारत-पाक संघर्ष में 5 लड़ाकू विमान गिराए गए’, जानें क्या है सच्चाई!

Trump: नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मई महीने में हुए सैन्य संघर्ष को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. शुक्रवार को व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान ट्रंप ने कहा कि उस दौरान चले संघर्ष में ‘पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था’. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे.

पाकिस्तान के दावों और भारत के खंडन का इतिहास

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान पहले भी ‘भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराने’ का दावा कर चुका है. हालांकि, भारत ने इन दावों को हमेशा सिरे से खारिज किया है. मई 2025 के अंत में, भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के दावों को बेबुनियाद बताते हुए स्पष्ट किया था कि भारतीय वायुसेना को कोई नुकसान नहीं हुआ था. भारतीय पक्ष ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि उनके सभी विमान सुरक्षित थे.

संघर्षविराम पर ट्रंप के विरोधाभासी दावे

डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व में भी भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराने का श्रेय खुद को दिया है. उनका दावा है कि उन्होंने दोनों देशों को ‘व्यापार बंद करने की धमकी’ दी थी, जिसके बाद वे संघर्षविराम के लिए सहमत हुए. मई की शुरुआत में, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी, जिसे अमेरिका ने संघर्षविराम की दिशा में एक कदम के रूप में प्रस्तुत किया था, और ट्रंप ने स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर संघर्षविराम की घोषणा की थी.

भारत का स्पष्ट रुख: द्विपक्षीय मामला

इसके विपरीत, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट किया है कि संघर्षविराम पूरी तरह से द्विपक्षीय मामला था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस प्रक्रिया में किसी भी तीसरे पक्ष की कोई मध्यस्थता नहीं थी. यह भारत का लगातार रुख रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच के मुद्दे द्विपक्षीय रूप से हल किए जाने चाहिए, और बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ट्रंप के बयान का सार

व्हाइट हाउस में अपने संबोधन में, ट्रंप ने कहा, “अमेरिका ने कई युद्ध रोके हैं, और ये सभी गंभीर युद्ध थे. भारत और पाकिस्तान के बीच भी यही हो रहा था. वहां विमानों को मार गिराया जा रहा था. मुझे लगता है कि असल में पांच जेट मार गिराए गए थे. ये दोनों परमाणु संपन्न देश हैं और एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे.” उन्होंने आगे कहा, “ऐसा लगता है यह एक नए तरीके का युद्ध है.”

ट्रंप ने एक बार फिर व्यापार समझौते को संघर्ष रोकने का साधन बताया. उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान इस पर (संघर्षविराम) काम कर रहे थे, लेकिन यह बड़ा होता जा रहा था और हमने इसे व्यापार के जरिए सुलझाया. हमने कहा- आप लोग (अमेरिका से) व्यापार समझौता करना चाहते हैं. अगर आप एक-दूसरे पर हमले और शायद परमाणु हथियार से हमले करेंगे तो हम व्यापार समझौता नहीं करेंगे.”

यह देखना दिलचस्प है कि डोनाल्ड ट्रंप के इन दावों पर भारत और पाकिस्तान की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है, खासकर जब दोनों देश पहले ही इन दावों का खंडन कर चुके हैं।

Trump, Trump

यह भी पढ़े: UP Avas Vikas: आवास विकास परिषद की कॉलोनियों में अब घर से ही चलेगा व्यापार, मिलेगी कई बड़ी छूट!

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button