Uncategorized

फिजी में ओमिक्रॉन के सामुदायिक संचरण की पुष्टि

सुवा। फिजी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को देश में कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के सामुदायिक संचरण की पुष्टि की। स्वास्थ्य मंत्रालय के स्थायी सचिव जेम्स फोंग ने कहा कि मेलबर्न में पीटर डोहर्टी इंस्टीट्यूट फॉर इंफेक्शन एंड इम्युनिटी को जीनोम सिक्वेंस के लिए भेजे गए पॉजिटिव नमूनों के परिणामों से पुष्टि हुई है कि फिजी में ओमिक्रॉन और डेल्टा दोनों का सामुदायिक संचरण तेजी से हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने श्री फोंग के हवाले से कहा कि हाल ही में संक्रमण के दर्ज की गयी उच्च संख्या इसके उच्च संप्रेषणीयता को दर्शाती है।

मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 580 नए मामले सामने आए हे और इस महामारी से दो और लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि फिजी में 92 फीसदी वयस्कों का टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि उच्च टीकाकरण दर से होने से इस संक्रमण से ग्रसित होने वाले ज्यादातर लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित नहीं होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button