Thursday, March 30, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशबाबू सुंदर सिंह कालेज में पूर्व इंजीनियरिंग क्लासेज आयोजित

    बाबू सुंदर सिंह कालेज में पूर्व इंजीनियरिंग क्लासेज आयोजित

    BSSITM COLLEGE

    BSSITM : मोहनलालगंज, लखनऊ। निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को पूर्व इंजीनियरिंग क्लासेज आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डी के शर्मा , कुलपति एसआरएमयू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों का स्वागत करके एवं हवन करके किया गया। सरवस्ती पूजन एवं दीप प्रज्वलन संस्थान के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह, उपाध्यक्ष रीना सिंह, मुख्य अतिथि डॉ डी के शर्मा,

    निदेशक डॉ धीरेंद्र कुमार, निदेशक फार्मेसी कॉलेज डॉ आलोक कुमार शुक्ला द्वारा किया गया ।छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कम सोने, कम खाने और आलस त्यागने वाले छात्रों के सफलता कदम चूमती है. अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह ने बताया संस्थान बाबू जी के आदर्शों पर चलकर विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना निर्माण करने में सहायक होगा. संस्थान में आर्थिक दृष्टि से दुर्बल छात्रों को भी सफल इंजीनियर बना कर आधुनिक युग के लिए तैयार किया जाता है. रीना सिंह ने मनमोहक कविता छात्रों के समक्ष प्रस्तुत की, उन्होंने कहा कि छात्र परेशानियों एवं असफलता से न घबराएं। कार्यक्रम का संचालन अविनाश मिश्रा द्वारा डॉ आनंद सिंह की अध्यक्षता में किया गया।


     

    यहाँ पढ़े : सालो से वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com 

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments