केंद्रीय मंत्री के पत्र पर भी तहसील प्रशासन ने नहीं की प्रॉपर्टी डीलर पर कार्रवाई
Central Minister : मोहनलालगंज। लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम समेसी में प्रॉपर्टी डीलर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं वही तहसील प्रशासन बार बार शिकायत करने के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है
इससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है उक्त प्रकरण पर कोई भी कार्रवाई तहसील प्रशासन द्वारा ना होने पर यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। समेसी निवासी राजकुमार रावत ब्लॉक अध्यक्ष पारख संघ ने उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि समेसी गाटा संख्या 4898 रकबा 48 बीघा जोकि सरकारी अभिलेखों में चारागाह व पशुचर दर्ज है
जिस पर बाबा हाईटेक ग्रीन सिटी के द्वारा उक्त सरकारी जमीन पर गेट निर्माण कर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है जिससे ग्राम वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उक्त जमीन पर हो रहे ग्रामीणों की शिकायत पर अवैध कब्जे को हटवाने के लिए क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री (Central Minister) कौशल किशोर ने एसडीएम मोहनलालगंज को अवैध कब्जा हटवाने के लिए लिखित रूप से निर्देशित किया था परंतु आज तक कोई भी कार्रवाई इस मामले में नहीं की गई है
जिससे सरकार की मनसा पर विपरीत असर पड़ रहा है वही समेसी के ही गुड्डू पासवान अमित व मोहित आदि ग्राम वासियों ने जनसुनवाई पोर्टल एवं माननीय मुख्यमंत्री जिलाधिकारी लखनऊ एवं उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज को ग्राम वासियों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है की प्लाटिंग कंपनी द्वारा लगातार अवैध कब्जा करते हुए प्लॉट बेचे जा रहे हैं एवं जो भी व्यक्ति उक्त भू माफियाओं के खिलाफ शिकायत करता है तो उसे मारा-पीटा जाता है एवं जान से मारने की धमकी भी दी जाती है उक्त प्रकरण में उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज से बात करने का प्रयास किया गया पर फोन रिसीव नहीं हुआ।
यहाँ पढ़े : बरसात में त्रिपाल डालकर रहने को मजबूर है परिवार
ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com