उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज

ChandaDoDhandaLo: कांग्रेस का आरोप चुनाव बांड के जरिए “चंदा दो, धंधा लो” नीति अपना रही BJP

लखनऊ. 20 अप्रैल 2024 कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर चुनाव बांड के जरिए “चंदा दो, धंधा लो” नीति अपनाने का आरोप लगाया है. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा चुनावी आयोग को दिए गए आंकड़ों के आधार पर कांग्रेस ने यह आरोप लगाया है.

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि साल 2019 से अब तक 1300 से ज्यादा कंपनियों और व्यक्तियों ने चुनाव बांड के जरिए भाजपा को 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा दिया है. उन्होंने चुनाव बांड की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन बांडों पर दाता की पहचान नहीं होती, जिससे यह पता लगाना मुश्किल है कि पैसा कहां से आ रहा है.

रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने चुनाव बांडों पर अलग-अलग पहचान संख्या देने की मांग की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पैसा कौन दे रहा है और कौन ले रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा आंकड़ों को देरी से जारी करने पर भी सवाल उठाए हैं.

भाजपा ने अभी तक कांग्रेस के इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है.

गौरतलब है कि चुनाव बांड एक तरह का दान है जिसे कोई भी कंपनी या व्यक्ति किसी भी राजनीतिक पार्टी को दे सकता है. इस बांड पर दाता का नाम नहीं होता है. चुनाव आयोग ने काले धन को चुनाव में जाने से रोकने के लिए साल 2018 में चुनाव बांड की शुरुआत की थी.

कांग्रेस का कहना है कि चुनाव बांड की व्यवस्था पारदर्शी नहीं है और इसका इस्तेमाल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है. वहीं, भाजपा का कहना है कि यह व्यवस्था पार्टियों को दान देने का एक वैध तरीका है.


यह भी पढ़े: FreePolioCampDay2: लखनऊ में निःशुल्क पोलियो टीकाकरण शिविर

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button