बरसात में त्रिपाल डालकर रहने को मजबूर है परिवार
- CM Awas Yojana
- नहीं मिला मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ
CM Awas Yojana : मोहनलालगंज लखनऊ ग्रामीण इलाकों में किसी भी आपदा और आर्थिक कमी के कारण राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री आवास योजना महज एक छलावा साबित हो रही है, इसके कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों को वास्तविक लाभार्थियों की पहचान की जिम्मेदारी तो दी गई लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई मोहनलाल गंज तहसील का एक परिवार बीते एक साल से तिरपाल के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है
परिवार को सरकार की मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा परिवार के लोग ब्लॉक से लेकर तहसील के चक्कर काटकर थक चुके हैं करीब एक साल पहले मोहनलालगंज तहसील के सिसेंडी निवासी अरुण गुप्ता के कच्चे घर की दीवाल बारिश के कारण ढह गई थी जिसके बाद अधिकारियों द्वारा जांच के बाद बत्तीस सौ रुपए की सरकारी सहायता राशि प्राप्त हुई और मुख्य मंत्री आवास योजना के तहत कॉलोनी दी गई अरुण ने बताया कि एक वर्ष बीतने के बाद भी परिवार को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है
जिससे उसी कच्चे मकान में त्रिपाल पन्नी डालकर रहना पड़ रहा है बरसात के महीने में तिरपाल से पानी टपकता है और दीवारों के ढहने का खतरा बना रहता है पूरी रात बैठकर गुजारनी पड़ती है बरसात के दिनों में विषैले कीड़े मकोड़ों का डर भी बना रहता है परिवार को खाना बनाने की भी जगह नहीं बचती है अधिकारियों के चक्कर काटकर थक चुका है परिवार बीते शनिवार को एडीएम भू अध्यप्ति संजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंचे पीड़ित परिवार ने कहां कि खंड विकास अधिकारी के चक्कर काटते काटते थक चुका हूं लेकिन अभी तक आवास का भुगतान नहीं किया जा रहा है पूरा परिवार खुले आसमान और दीवारों के गिरने के भय में रहने को मजबूर है,हालाकी तहसील दिवस में भी पीड़ित को महज आश्वासन ही मिला है,
यहाँ पढ़े : शिक्षक दिवस पर 28 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया
ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com