Saturday, March 25, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशलाठी डंडो से लैस दबंगो ने दुल्हे के चचेरे भाईयों को जमकर...

    लाठी डंडो से लैस दबंगो ने दुल्हे के चचेरे भाईयों को जमकर पीटा

    Crime alert

    Crime alert : मोहनलालगंज। नगराम थाना क्षेत्र के समेसी मजरा रसूलपुर गांव निवासी सोनू यादव ने बताया बीते शुक्रवार की रात उसके चचेरे भाई अकुंर यादव की बारात मोहनलालगंज के मानखेड़ा गांव आयी थी,जिसमें शामिल होने के लिये वो अपने दो भाईयों मोनू यादव,सुजीत यादव के साथ आया था,

    जहां रात 11बजे के करीब अगवानी के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दबंग किस्म का आजाद यादव निवासी रानीखेड़ा थाना मोहनलालगंज अपने आधा दर्ज‌न अज्ञात साथियों के साथ लाठी डंडो से लैस होकर तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ धमका ओर उसकी बुरी तरह पिटाई कर सिर फोड़ने के साथ बचाने आये दोनो भाईयों को भी जमकर पीटने के बाद जा‌न से मारने की धमकी देते हुये भाग निकला।

    जिसके बाद लहूलूहान अवस्था में पीड़ितो ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की‌।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ित की शिकायत पर एक नामजद समेत अज्ञात आरोपियों पर मारपीट,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के लिये सीएचसी भेजा गया।


    यहाँ पढ़े:संपूर्ण समाधान दिवस : मंडलायुक्त ने शिकायत के फर्जी निस्तारण पर बीडीओ को चार्जशीट देने के दिये निर्देश

    ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments