उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूजलखनऊ

Gomti Nagar: लखनऊ: रिश्तेदार के प्लॉट पर अवैध कब्जा, डिप्टी एसपी ने भी नहीं की मदद!

पुलिस-एलडीए का इनकार, मंडलायुक्त के आदेश पर सील

Gomti Nagar: लखनऊ: गोमतीनगर की रहने वाली निधि मिश्रा को राजधानी में जमीन माफिया के दबंगई का सामना करना पड़ रहा है. उनका आरोप है कि उनके रिश्तेदार आशीष के खरगापुर स्थित प्लॉट पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. निधि मिश्रा का कहना है कि उन्होंने इस प्लॉट पर निवेश के लिए 15 लाख रुपये दिए थे.

पुलिस-एलडीए ने नहीं दी मदद

पीड़िता निधि मिश्रा का आरोप है कि जब वो रजिस्ट्री कराने गईं तो उन्हें पता चला कि प्लॉट पर अवैध कब्जा हो चुका है. विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें धमकाया और कहा कि ये भूखंड अब उनका है. निधि मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उनका आरोप है कि आरोपियों में से एक शख्स रसूखदार है और उसी के प्रभाव में पुलिस मदद नहीं कर रही.

यह भी पढ़े: Water Level: लखनऊ में भूजल संकट: तेजी से गिरता जलस्तर, जानिए कैसे बचाएं पानी

मंडलायुक्त के निर्देश पर सील हुआ अवैध निर्माण

निधि मिश्रा ने बताया कि उन्होंने डीसीपी पूर्वी, पुलिस आयुक्त और एलडीए के अधिकारियों से भी संपर्क किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिरकार उन्होंने मंडलायुक्त से गुहार लगाई. जिसके बाद मंडलायुक्त ने एलडीए वीसी को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद बुधवार को अवैध निर्माण को सील कर दिया गया.

एफआईआर दर्ज करने की मांग

हालांकि अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. निधि मिश्रा का कहना है कि वो चाहती हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उन्हें उनका हक दिलाया जाए.


यह भी पढ़े: बहुजनों को अखर रही है ‘बहनजी’ की चुप्पी!

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button