Monday, March 20, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशसरकारें संत रविदास की प्रेरणा से मन चंगा कर काम करें भी...

    सरकारें संत रविदास की प्रेरणा से मन चंगा कर काम करें भी समाज का भला होगा: मायावती

    लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने समाज सुधारक संत गुरु रविदास जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा है कि सरकारों को संत रविदास की शिक्षाओं से प्रेरित होकर ‘मन चंगा कर’ काम करना चाहिये तभी देश में विकास की गंगा आम जन को तृप्त करेगी।

    बुधवार को संत रविदास जयंती पर मायावती ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का इंसानियत भरा आदर्श व अमर संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी को उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा देश व दुनिया में रहने वाले उनके सभी अनुयाईयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।
    उन्होंने कहा, “सामाजिक परिवर्तन के संतों की परम्परा में जाने-माने संतगुरु रविदास जीे जाति-भेद के ख़िलाफ आजीवन कड़ा संघर्ष करते रहे। ऐसे संतगुरु के उपदेशों के मुताबिक सरकारें अगर मन चंगा करके काम करेंगी तभी लोगों का सही से भला होगा तथा देश में विकास की गंगा आमजन को ज़रूर तृप्त करेेेगी।”

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments