उत्तर प्रदेशलखनऊ

IAS Suspended in up : उत्तर प्रदेश में 16 आईएएस अधिकारियो को किया गया निलंभित

IAS Suspended in up

IAS Suspended in up : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में याेगी सरकार ने अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 16 वरिष्ठ अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार रविवार को देर शाम जारी स्थानांतरण आदेश में राज्य कर विभाग में अपर मुख्य सचिव संजीव कुमार मित्तल को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है।

राज्य सरकार के नियुक्ति अनुभाग में विशेष सचिव धनंजय शुक्ला द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार को इसी विभाग का आयुक्त बनाया गया है। फिलहाल वह मौजूदा पद का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि उनके स्थान पर मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह को ग्रेटर नोएडा के सीईओ पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमुख सचिव आवास व शहरी नियोजन बनाया गया।

यहाँ पढ़े:Jaunpur crime : 18 वर्षीया छात्र की लाठी डंडे से पेटकर की हत्या

प्रमुख सचिव आवास व शहरी नियोजन दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास और दुग्ध विकास, मत्स्य एवं समन्वय विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग को प्रमुख सचिव राजस्व बनाया गया है। उनकी जगह नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे को दुग्ध विकास, मत्स्य, पशुधन व समन्वय विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

स्थानांतरण आदेश में अपर मुख्य सचिव, ग्राम विकास पंचायती राज मनोज कुमार सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त भी बनाया गया है। वहीं, व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात को प्रमुख सचिव नगर विकास व नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम बनाया गया है। इसके अलावा सिंह को स्वच्छ भारत मिशन के राज्य मिशन निदेशक (नगरीय) पद का प्रभार भी दिया गया है।

यहाँ पढ़े:ias suspended in upCylinder price : कमर्शियल सिलेंडर की दाम में 102.50 rs के बढ़ोतरी

परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में स्थानांतरित किया गया है, जबकि उनकी जगह उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी के महानिदेशक एल वेंकटेश्वर लू को प्रमुख सचिव परिवहन बनाया गया है। सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग नीना शर्मा को लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी का निदेशक बनाया गया है।

सरकार ने उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एम देवराज को प्रमुख सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अपर मुख्य सचिव, वित्त एवं वित्त आयुक्त एस राधा चौहान को इसी पद पर मूल से तैनात करते हुए अपर मुख्य सचिव, राज्य कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। चौहान से अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा महानिदेशक, राज्य पोषण निगम का प्रभार हटा लिया गया है।


यहाँ पढ़े:Shabash Mithu : तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ 15 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button