ice cream news
ice cream news : सीतापुर। उत्तर प्रदेश मे सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र में ईद के मेले में आइसक्रीम खाने से 30 बच्चे उल्टी और दस्त का शिकार हो गये जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ग्राम मनवा में आज ईद का मेला लगा था जहां कई बच्चों ने एक ठेले में बिक रही आइसक्रीम खाई। उसके बाद उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गई और उल्टी दस्त आने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीमार बच्चों को सीएससी सिधौली में भर्ती कराया जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुयी है। सीओ सिधौली एवं उप जिलाधिकारी सिधौली मामले पर नजर रखे हैं। आइसक्रीम वाले की तलाश की जा रही है।
यहाँ पढ़े: elon musk twitter : ट्विटर वाणिज्यिक,सरकारी यूजर्स से शुल्क ले सकता है
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com