उत्तर प्रदेश

अखिलेश के करीबी अजय चौधरी के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी

नोएडा। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक और करीबी एसीई ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के यहां मंगलवार को तड़के आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी चौधरी के दिल्ली, नोएडा, आगरा और मुंबई समेत उनके लगभग 40 ठिकानों पर चल रही है। अजय चौधरी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (एनसीआर) के बड़े बिल्डर हैं और वह अखिलेश के करीबी भी हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आयकर विभाग की आगरा और नोएडा इकाई चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। एसीई ग्रुप के दिल्ली एनसीआर के अलावा कई अन्य शहरों में भवन निर्माण के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। गौरतलब है कि अखिलेश करीबी और सपा एमएलसी पुष्पराज जैन सहित कन्नौज के अन्य इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर पहले से ही आयकर विभाग की छापेमारी पिछले कुछ दिनों से चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button