उत्तर प्रदेशधर्म-कर्मलखनऊ

Kalveer Baba Mandir : जाकत्र नाम सुनत सुभ होई मोरे घर आवा प्रभु सोई

Kalveer Baba Mandir : मोहनलालगंज ,लखनऊ। श्री कालेवीर बाबा मंदिर सेवादार समिति एवं श्री बालाजी सेवा समिति मोहनलालगंज के तत्वाधान में श्री कालेवीर बाबा मन्दिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के पांचवे दिन आज कथा व्यास श्री मारुति नन्दन महाराज ने श्रीराम सहित चारों भाइयों के नामकरण, प्रभु की बाल लीलाओं और विश्वामित्र द्वारा यज्ञ रक्षा हेतु राजा दशरथ से राम – लक्ष्मण को मांगने की कथा का रसपान संगीतमयश्रीराम कथा के माध्यम से भक्तों को कराया।

कथा व्यास (Kalveer Baba Mandir)  श्री मारुति नन्दन महाराज ने बाबा तुलसी रचित चौपाई जाकर नाम सुनत सुभ होई मोरे घर आवा प्रभु सोई, परमानन्द पूरि मन राजा कहा बोलाइ बजावहु बाजा से श्रीराम कथा को आगे ले जाते हुये भगवान के नामकरण की कथा तथा बाल रूप भगवान श्रीराम की विभिन्न बाल लीलाओं का सुखद व मनमोहक वर्णन किया। विश्वामित्र द्वारा यज्ञ रक्षा हेतु राजा दशरथ से राम – लक्ष्मण को मांगने तथा राजा दशरथ के व्यथित होकर कहे गये शब्दों को संगीतमय करके जब सुनाया तो सभी भक्तजन भावविभोर हो गये।

संगीतकार दया शंकर तिवारी ने राघव को मैं न दूँगा मुनिनाथ मरते मरते गाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। इस असवर पर कथा संयोजक स्वामी कृष्णा नन्द, समिति के प्रबन्धक देवेन्द्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला, कोषाध्यक्ष विजय द्विवेदी (लल्लू दादा) वरिष्ठ सदस्य कमलेश द्विवेदी, नव जीवन इण्टर कालेज के शिक्षक हरि गोविन्द मिश्र, देवी शंकर त्रिवेदी, अजय शुक्ला , पत्रकार अखिलेश द्विवेदी, अरूण चतुर्वेदी, राघवेन्द्र तिवारी, अवनीश पाण्डेय, डा0 सिद्धार्थ पटेल, बब्बू पाण्डेय, समाजसेवी राज कुमार अवस्थी सहित बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित थे।


यहाँ पढ़े:PMAY 2022 : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की पहली किस्त में भ्रष्टाचार का आरोप

ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button