legal aid camp
legal aid camp : मोहनलालगंज। श्री जयनारायण मिश्र पीजी कालेज के विधि विभाग द्वारा मोहनलालगंज के परेहटा गांव में आयोजित एक दिवसीय विधिक सहायता शिविर में एलएलबी छात्रो ने ग्रामीणो को उनसे जुड़े कानूनो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय के विधि विभाग में कानून की पढाई कर रहे छात्र- छात्राओं ने ग्रामीणो से विधिक समस्याओं पर चर्चा कर उनको विधिक सहायता प्रदान की। छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालको के लैंगिक शोषण के मामलों से सम्बंधित कानूनों व उपाय तथा साइबर अपराध विषेशकर साइबर धोखाधड़ी बचाव व अन्य महत्वपूर्ण कानूनों से ग्राम वासियों को जागरूक किया।
गांव में, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी (डीएलएसए) लखनऊ से विधिक सहायता हेतु प्राप्त आवश्यक कानून, घरेलू हिंसा, पोक्सो एक्ट, भरण पोषण के मामले इत्यादि की पुस्तिकाओं का वितरण किया।प्राचार्य डाॅ० मीता साह ने बताया गया कि महाविद्यालय के विधिक सहायता केंद्र का उद्देश्य जनसाधारण तक पहुंच कर उनके अधिकारों से अवगत कराना तथा उन को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है। प्राचार्या डॉ मीता साह ने बताया कि विधिक सहायता केंद्र की प्रभारी डॉ सुनीता राठौर ,सदस्य डॉ दिलीप कुमार, छात्रों की टीम के साथ के साथ वर्कशॉप, विजिट, कैंप इत्यादि के माध्यम से समाज में विधिक जागरूकता का कार्य कर रही है।
इस शिविर का उद्देश्य ग्राम वासियों को उनके अधिकारों प्रति जागरूक करना तथा विधिक सहायता के साथ गांव में चल रहे मुकदमो का आंकड़ा एकत्र कर, निशुल्क विधिक सहायता के माध्यम से लिटीगेशन मुक्त कराने का प्रयास है। शिविर में डाॅ० बलवंत सिंह , प्रधान कुसुम सिंह सुशील कुमार त्रिपाठी,नीरज दीक्षित,आकाश त्रिवेदी,अभिषेक अग्रवाल, अनामिका श्रीवास्तव, अभिनव धनंजय,हर्षित त्रिपाठी, प्राची शुक्ला, आसिफ, अफसर, प्रगति गौतम, नेहा मौर्य, अर्चना यादव,आकांक्षा अवस्थी, ज्योत्स्ना सिंह, प्रेक्षा पाठक, वर्तिका सिंह, चांदनी पांडेय ,एकता शर्मा,राजीव रत्न शर्मा,कुलदीप यादव ,राहुल राणा, सुधांसु पाण्डे,अभय सिंह मौजूद रहे।
यहाँ पढ़े:Muslim Vote : टूटा ‘मुल्ला मुलायम’ का आईना!
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com