शराब के नशे में कार सवार ने मचाया तांडव, दो की मौत!, वायरल वीडियो
शराब की बोतल बनी हादसे की गवाह
Lucknow Accident: लखनऊ में रविवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक कार सवार ने सड़क पर तांडव मचाते हुए दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. घटना में मारे गए दोनों व्यक्तियों की पहचान नरेंद्र कुमार त्रिवेदी (28), एक कंपनी के एरिया मैनेजर और धर्मेंद्र पाल (27), एक माली के रूप में हुई है.
आरोपी फरार, पुलिस को मिली शराब की बोतल
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी चालक प्रतीक जायसवाल नाम का शख्स है जो शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में रहता है और पेशे से सर्राफा कारोबारी है. बताया जा रहा है कि प्रतीक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह गुस्से में घर से निकला. गुस्से और शराब के नशे में उसने अपनी कार को तेज रफ्तार से चलाना शुरू कर दिया. इसी दौरान जे रोड पर उसने गलत साइड से आते हुए नरेंद्र कुमार त्रिवेदी और धर्मेंद्र पाल को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद भी प्रतीक नहीं रुका और घायल नरेंद्र को स्कूटी समेत करीब 500 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया.
लखनऊ के महानगर में कारोबारी ने कार से स्कूटी और साइिकल सवार को रौंद दिया। @NavbharatTimes pic.twitter.com/Vn6N6bFQFO
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) March 12, 2024
परिवारों में कोहराम
इस हादसे में जहां नरेंद्र कुमार त्रिवेदी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र पाल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. नरेंद्र कुमार त्रिवेदी की पत्नी और ढाई साल का बेटा है वहीं धर्मेंद्र पाल की पत्नी पांच माह की गर्भवती है. दोनों परिवारों का इस हादसे से बुरा हाल है.
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने घटनास्थल से प्रतीक की कार बरामद कर ली है जिसमें से शराब की बोतल भी मिली है. फिलहाल प्रतीक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
शराब पीकर गाड़ी चलाना घातक
यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है. शराब पीकर गाड़ी चलाना न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है.
Lucknow Accident
यह भी पढ़े: लखनऊ में गुटखा थूकने पर हंगामा! मारपीट, फायरिंग और घायल कारोबारी
इ-पेपर : Divya Sandesh