उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूजलखनऊ

Lucknow News : लखनऊ में तिलक समारोह में गोलीबारी: पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर जानलेवा हमला, एक की मौत 

पुरानी रंजिश का खूनी खेल: तिलक समारोह में पूर्व ब्लॉक प्रमुख को बनाया निशाना

Lucknow News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र के तेज किशन खेड़ा गांव में शुक्रवार रात एक तिलक समारोह में गोलीबारी हो गई. सूत्रों के अनुसार पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों ने भाजपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम विलास रावत पर गोलियां चला दीं. इस घटना में राम विलास रावत समेत चार लोग घायल हो गए, जिनमें से अनंत राम यादव नाम के व्यक्ति की दुर्भाग्य से मौत हो गई.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हालत गंभीर

गोलीबारी में घायल हुए राम विलास रावत की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

यह भी पढ़े: 18 साल बाद बसपा फिर लौटी बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय नीति पर

पुलिस को आरोपियों की तलाश

पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा, कई खोखे और कारतूस बरामद किए हैं. फोरेंसिक जांच भी की जा रही है. फिलहाल हमलावर फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

जानिए क्या हुआ था

पुलिस के मुताबिक, राम कुमार लोधी के बेटे संदीप के तिलक समारोह में यह घटना हुई. समारोह में शामिल होने गए पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम विलास रावत पर मोनू रावत नाम के शख्स और उसके साथियों ने गोलियां चला दीं. बताया जा रहा है कि मृतक अनंत राम यादव और आरोपी मोनू रावत पहले दोस्त थे. लेकिन पंचायत चुनाव में किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई थी. साथ ही कुछ समय पहले मोनू रावत के भाई पर दर्ज हुए दुष्कर्म के मामले में राम विलास रावत पीड़ित पक्ष की पैरवी कर रहे थे. इसको लेकर भी दोनों के बीच रंजिश चल रही थी.

लोगों में दहशत का माहौल

इस गोलीबारी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Lucknow News


यह भी पढ़े: बहुजनों को अखर रही है ‘बहनजी’ की चुप्पी!

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button