उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में गुटखा थूकने पर हंगामा! मारपीट, फायरिंग और घायल कारोबारी

गुस्साई भीड़ ने फेंके ईंट-पत्थर, एक पक्ष का आरोप हवाई फायरिंग का

Lucknow News: लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में सोमवार को एक छोटी सी बात इतनी बढ़ गई कि पूरे मोहल्ले में हंगामा हो गया. घटना कृष्णानगर के ओशो नगर इलाके की है. जहां रहने वाले तारिक अली ने गुटखा खाकर सड़क पर थूक दिया. आरोप है कि ये थूक श्याम शंकर मिश्रा की गाड़ी पर जा गिरा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया.

मारपीट के बाद फायरिंग का आरोप

मारपीट के दौरान कारोबारी अंशु बजाज को चोटें आईं. इसके बाद गुस्साए अंशु बजाज के समर्थकों ने मोहल्ले के घरों पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. आरोप है कि इस दौरान किसी ने छत से हवाई फायरिंग भी कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अंशु बजाज को अस्पताल में भर्ती कराया.

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मोहल्ले वालों की शिकायत पर पुलिस ने अंशु बजाज और उनके समर्थकों के खिलाफ बलवा, उपद्रव, मारपीट, धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं अंशु बजाज का आरोप है कि पुलिस उनके ऊपर ही कार्रवाई कर रही है.

पुलिस का कहना

पुलिस सहायक आयुक्त कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी का कहना है कि प्रथम दृष्टया में यह स्पष्ट हुआ है कि अंशु बजाज ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर गुंडई की है. जिससे मोहल्ले के लोग दहशत में हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Lucknow News


यह भी पढ़े: सीएए नियमों को लेकर गृह मंत्रालय का नोटिफिकेशन जारी, क्या होगा अब?

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button