लखनऊ: वेतन मांगने गया ड्राइवर को मालिक ने कुत्ते से कटवाया, तमंचा भी ताना!
वेतन मांगने पर मालिक का गुस्सा: ड्राइवर को कुत्ते से कटवाया, फिर...
Lucknow News:लखनऊ में एक घटना सामने आई है, जहां त्रिवेणीनगर के रहने वाले एक ड्राइवर ने अपने पूर्व मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि वेतन मांगने पर मालिक ने उसे न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि उस पर अपना पालतू कुत्ता भी छोड़ दिया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर मालिक ने उस पर तमंचा तक तान दिया।
पुलिस ने दर्ज की FIR
पीड़ित ड्राइवर अजय शर्मा, जो पतौरागंज का रहने वाला है, का कहना है कि वो त्रिवेणीनगर resident अविनाश मिश्रा के गाड़ी चलाता था। कुछ समय पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। सोमवार को वो अपना बकाया वेतन लेने गया था।
वेतन मांगने पर हुआ विवाद
वेतन की मांग करने पर अविनाश मिश्रा ने न सिर्फ अजय शर्मा को गाली दी बल्कि उस पर अपना पालतू कुत्ता भी छोड़ दिया। कुत्ते के काटने से अजय घायल हो गया। शोर सुनकर अविनाश के घर के लोग भी आ गए। लेकिन जब अजय ने विरोध किया तो अविनाश ने उस पर तमंचा तान दिया। किसी तरह अजय वहां से भागकर जान बचाने में कामयाब हुआ।
मदेयगंज इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि अजय की तहरीर पर अविनाश मिश्रा और उसके परिवार के छह अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लखनऊ में बढ़ रहे हैं कुत्तों के हमले
यह घटना लखनऊ में पिछले कुछ समय में बढ़ रही कुत्तों के हमले की घटनाओं की ओर ध्यान दिलाती है। वहीं, तमंचा दिखाकर धमकाना भी एक गंभीर अपराध है। ऐसे में पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Lucknow News
इ-पेपर : Divya Sandesh