लखनऊ: महिला सिपाही का गुस्सा बेकाबू, बीच सड़क छात्र को जूते से पीटा
Lucknow Police: लखनऊ। 15 मार्च, 2024 को लखनऊ के कमता तिराहे पर एक विवादित घटना सामने आई है। जहां एक महिला सिपाही ने सड़क पर एक स्कूटी सवार छात्र को जूते से पीट दिया।
क्या हुआ था?
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सिपाही का आरोप है कि छात्र ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी और नुकसान की भरपाई करने से इनकार कर रहा था। वहीं, छात्र का कहना है कि महिला सिपाही उल्टी दिशा से आ रही थी, जिसके कारण टक्कर हुई।
माफी मांगता रहा छात्र, गुस्सा नहीं हुआ कम
मामला यहीं नहीं रुका। गुस्से से भरकर महिला सिपाही ने बीच सड़क छात्र को जूते से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान छात्र लगातार माफी मांगता रहा, लेकिन सिपाही का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वहां मौजूद राहगीरों ने बीचबचाव की कोशिश की तो उन पर भी सिपाही भड़क गईं।
यह भी पढ़े: Artificial Rain: स्वदेशी तकनीक से लखनऊ में कृत्रिम बारिश का ट्रायल करेगा IIT कानपुर!
सोशल मीडिया पर बवाल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह महिला सिपाही छात्र को पीट रही हैं। लोग इस वीडियो को शेयर कर पुलिस के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
मामला वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। दोनों पक्षों ने अपनी तहरीर दर्ज करा दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह देखना होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
Lucknow Police
यह भी पढ़े: लखनऊ में चलती कार से लटकी लड़की का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी!
इ-पेपर : Divya Sandesh