Friday, March 31, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशPetrol pump accident : तेज रफ़्तार बस के ब्रेक फेल , पेट्रोल...

    Petrol pump accident : तेज रफ़्तार बस के ब्रेक फेल , पेट्रोल पंप में जा घुसी बस , देखे लाइव वीडियो

    Petrol pump accident : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजनौर जिले के गंगा बैराज रोड स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब अनियंत्रित रोडवेज बस पेट्रोल पंप में जा घुसी. वहीं, इस हादसे में फ्यूल डलवा रहे महिंद्रा पिकअप का ड्राइवर व एक सवारी घायल हो गए.

    साथ ही इनोवा गाड़ी में भी टूट-फूट हुई है. ऐसे में गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. दरअसल, ये पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में बस भिड़ंत की तस्वीरे कैद हो गई है.बता दें कि, रोडवेज बस बस दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही थी.

    यहाँ पढ़े  : Independence day : UP में 11 से 17 अगस्त तक मनाया जायेगा स्वतंत्र सप्तहा

    दरअसल, बिजनौर के गंगा बैराज रोड पर इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर शिव भक्तों से भरी रोडवेज बस डीजल डलवाने के मकसद से पेट्रोल पंप की ओर जा रही थी.इसी दौरान अचानक बस ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस ने पम्प की डिस्पेंसिग यूनिट और तेल डलवा रहे दो वाहनों में टक्कर मार दी, जिससे दो लोग घायल हो गए. वहीं,पेट्रोल पंप पर मौजूद कुछ लोग बाल-बाल बचे. हालांकि,भिडंत होते ही सोहराब गेट डिपो की बस का ड्राइवर बस से उतर कर मौके से फरार हो गया. जहां बस दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही थी

    इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप में घुसी अनियंत्रित रोडवेज बस

    यहाँ पढ़े  : Ins vikramaditya : आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग

    गाड़ी की खिड़की से कूदकर पिकअप ड्राइवर ने बचाई जान

    वहीं, इसके बाद रोडवेज बस ने पंप से लौट रही पिकअप को टक्कर मारी. इस दौरान टक्कर इतनी तेज थी कि दो मशीनें उखड़कर इनोवा कार पर जा गिरी. ऐसे में बस जब रुकी तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. हालांकि,किसी तरह आस-पास खड़े लोगों ने भागकर मौके से जान बचाई. इस हादसे में पेट्रोल पंप मशीन पूरी तरह टूट गई है. बता दें कि, ये हादसा बस के ब्रेक फेल होने के चलते हुआ है. जहां पर बस ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया.ऐसे में पिकअप ड्राइवर डर के चलते कूद कर भाग गया. वहीं दो युवक घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
    Petrol pump accident

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments