उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूजलखनऊ

लखनऊ: बिजली कटौती के दौरान फोन बंद रखने वाले जेई निलंबित, 400 परिवार बिजली के बिना

बिजली विभाग ने फोन बंद रखने वाले जेई को किया निलंबित

Power Cut: लखनऊ: बिजली विभाग में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. विक्टोरिया उपकेंद्र के जेई प्रमोद कुमार को बिजली गुल होने के दौरान फोन बंद रखने और शिकायतों का लापरवाही से जवाब देने पर निलंबित कर दिया गया है.

जेई की लगातार शिकायतें, फोन भी रहा बंद

  • चौक डिवीजन के अंतर्गत आने वाले विक्टोरिया उपकेंद्र में तैनात जेई प्रमोद कुमार के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
  • अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पांडेय के अनुसार, बिजली आपूर्ति बाधित होने पर जेई का सीयूजी नंबर कई बार बंद मिला था।
  • फॉल्ट की सूचना मिलने के बाद भी मौके पर न पहुंचने और अभद्रता करने की शिकायतें भी सामने आईं।
  • जांच में पता चला कि बिना बताए दो से तीन दिन ड्यूटी से भी गायब रहते थे।
  • एसडीओ और एक्सईएन से पूछताछ में भी सही जानकारी नहीं देने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
  • उनकी जगह जेई मुकुल यादव को विक्टोरिया उपकेंद्र पर तैनात किया गया है।

टेढ़ी पुलिया इलाके में लगी आग से 400 परिवार प्रभावित

एक अलग घटना में, रविवार रात जीएसआई पावर हाउस से जुड़े टेढ़ी पुलिया के पास एलटी लाइन में आग लगने से करीब 400 परिवारों को रात भर बिजली की आपूर्ति नहीं मिल सकी। स्थानीय लोगों के मुताबिक रात करीब ढाई बजे आग लगी थी। लपटों की चपेट में आकर पास की एक गुमटी भी जल गई थी। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर सुबह 5 बजे तक काबू पाया जा सका। कड़ी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

लोगों की परेशानी और जर्जर ढांचे का सवाल

ये घटनाएं बिजली विभाग की लापरवाही और जर्जर ढांचे की ओर इशारा करती हैं। लोगों को रात भर बिना बिजली के रहने की परेशानी झेलनी पड़ी। विभाग को जल्द से जल्द पुराने तारों और लाइनों को बदलने और उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने पर ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Power Cut


यह भी पढ़े: Bigg Boss: अनिल कपूर के साथ 21 जून से धमाका!

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button