उत्तर प्रदेश

रोटोमैक पैन के निर्माता विक्रम कोठारी का निधन

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के उद्योगपति एवं रोटोमैक समूह के चेयरमैन विक्रम कोठारी का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। रोटोमेक समूह की ओर से जारी बयान के अनुसार कोठारी का यहां तिलक नगर स्थित आवास ‘संतुष्टि’ में निधन हुआ। वह 3500 करोड़ रुपये के बैंक फर्जीवाड़े के एक मामले में आरोपी थे और दो साल जेल में रहने के बाद बीमार होने की वजह से जमानत पर थे। इस मामले में आरोपी उनका बेटा राहुल कोठारी अभी भी जेल में है।
विक्रम कोठारी कुछ समय पहले घर में गिरने की वजह से ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो गए थे। ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद उन्हें एय़रलिफ्ट कर इलाज के लिये दिल्ली ले जाया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह अपने घर आ गये थे।
कोठारी पेन किंग के नाम से कारोबार जगत में मशहूर थे। लगभग 38 देशों में रोटोमेक पेन का कारोबार उन्होंने फैलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button