उत्तर प्रदेश

माघ मेला ड्यूटी में सात पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुये

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला ड्यूटी के लिये आये सात पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। माघ मेला क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि ड्यूटी के लिये आये सात पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मिश्रा ने बताया कि इनमें से पांच पुलिसकर्मी मिर्जापुर से और दो अलीगढ़ से आये हैं। आगामी 14 जनवरी को माघ मेला शुरु हो रहा है। मिश्रा ने बताया कि मेला ड्यूटी पर आने वाले हर सिपाही और कर्मचारी की कोरोना जांच की जा रही है। जांच के दौरान अब तक नौ पुलिसकर्मी संक्रमित पाये गये हैं। इससे पहले रविवार को भी दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। उन्होंने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। ताकि, ज्यादा से ज्यादा मरीजों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button