Shri ram katha : एक बार चुनि कुसुम सुहाए, निज कर भूषन राम बनाए…..
- मोहनलालगंज कस्बे में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा का हुआ समापन,हवन-पूजन व विशाल भंडारा होगा आज
Shri ram katha : मोहनलालगंज। प्राचीन कालेबीर बाबा मन्दिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा में अन्तिम दिन सोमवार को कथावाचक श्री मारुति नन्दन जी महाराज ने जयन्त की कुटिलता, अत्रि मिलन, विराध वध, अगस्त्य मिलन, राम के दण्डक वन प्रवेश, पंचवटी निवास, सीता हरण, कबन्ध उद्धार, शबरी प्रसंग, राम – हनुमान मिलन, सुग्रीव मित्रता, बालि वध, हनुमान द्वारा माता सीता की खोज हेतु लंका जाना, लंका दहन, विभीषण की शरणागति, रामेश्वरम स्थापना, राम रावण युद्ध, रावण वध तथा सीता राम एवं लक्ष्मण का वापस अयोध्या आना और राम राज्याभिषेक आदि की कथा का संगीतमय रसपान सभी भक्तों को कराया। श्री मारुति नन्दन महाराज ने बाबा तुलसी रचित चौपाई एक बार चुनि कुसुम सुहाए निज कर भूषन राम बनाए ।
सीतहि पहिराए प्रभु सादर , बैठे फटिक सिला पर सुंदर । सुरपति सुत धरि बायस बेषा, सठ चाहत रघुपति बल देखा से श्रीराम कथा प्रसंग को आगे बढाते हुये जयन्त की कुटिलता और अत्रि मिलन के प्रसंग को सुना कर सभी भक्तजनों को भावविभोर कर दियासंगीतकार दया शंकर तिवारी, राजेश मिश्र और नितिन त्रिपाठी ने ” रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया, हनुमत ले आये खबरिया राम आते नगरिया, सियारानी का अमर सुहाग रहे श्रीराम के सर पै ताज रहे ” गाकर सभी भक्तों को भावविभोर कर दिया।नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन बाला जी समिति व कालेबीर बाबा मंदिर सेवादार समिति द्वारा किया गया।
श्री राम कथा के समापन पर आयोजको समेत पत्रकारो को कथा वाचक मारूति नंदन जी महाराज ने अंग वस्त्र भेटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर कथा संयोजक स्वामी कृष्णा नन्द महाराज,पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी,
कोषाध्यक्ष विजय द्विवेदी( लल्लू दादा), उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला शिक्षक,हरि गोविन्द मिश्र,डीएस त्रिवेदी,अजय शुक्ला ,अणिमेश पाण्डेय,अखिलेश द्विवेदी,समाजसेवी राज कुमार अवस्थी,बब्बू पांडे मौजूद रहें।
Shri ram katha : हवन-पूजन व विशाल भंडारा होगा आज
कालेबीर मंदिर में चल रही रामकथा के समापन पर आज हवन पूजन के साथ कन्याभोज के उपरांत भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष हरिगोविंद मिश्रा ने बताया बीते दो साल कोविड काल के बाद इस साल नौ दिवसीय राम कथा के समापन पर आज मंगलवार को सुबह हवन पूजन और कन्याभोज के उपरान्त बाला जी महाराज मंदिर गेट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
यहाँ पढ़े:Self employment : बंदियों को स्वरोजगार से जोड़कर बनाया जाएगा आत्मनिर्भर : डा0 सिन्हा
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com