Thursday, March 30, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशसुहावा में चोरों ने लाखों के जेवरात सहित नगदी उड़ाई

    सुहावा में चोरों ने लाखों के जेवरात सहित नगदी उड़ाई

    Thief : मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सोहावा गांव में बीती रात अज्ञात (Thief) चोरों ने एक महिला के घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, हजारों की नगदी समेत दो अन्य घरों से भी सोने चांदी के जेवरात वह हजारों की नगदी उड़ाई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

    प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने बताया कि सोहावा गांव निवासी पीड़ित महिला कमलेश ने तहरीर दी कि वह बीते रविवार की रात वो घर में सो रही थी तभी किसी समय अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर लगभग 5लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और नगद रुपए 60 हजार चुरा ले गए।

    पीड़िता को घर में चोरी की जानकारी सुबह 6 बजे वो सो कर उठी तब हुई जब उसने घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखा तो उसके होश उड़ गये, वो भागूखेड़ा चौकी गई पुलिस को सूचना दी। इसके अलावा सोहावा गांव के दो निवासियों प्रदीप कुमार तिवारी के घर से भी चोरों ने सोने की गिन्नी, अन्य सामान और रजनीश के घर से भी चोरों ने रुपए 24500 नगद तथा सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।


    यहाँ पढ़े : MSME : एमएसएमई नई योजना प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए होगी मदद

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com 

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments