Monday, March 20, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशupssc lekhpal : वसूली के आरोप में लेखपाल निलंबित

    upssc lekhpal : वसूली के आरोप में लेखपाल निलंबित

    upssc lekhpal suspended

    upssc lekhpal : फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले की कायमगंज तहसील में अपने निजी सहयोगी के माध्यम से कथित तौर पर अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल होने पर एक लेखपाल को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

    अधिकारिक सूत्रों ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के हवाले से सोमवार काे बताया कि जिले की कायमगंज तहसील के ग्राम साहपुर गंगपुर क्षेत्र का लेखपाल आदर्श कुमार अपने एक निजी सहयोगी के माध्यम से पट्टे की भूमि पैमाईश के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। इस अवैध वसूली का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान में लेते हुए कुमार को निलंबित कर दिया। कायमगंज के उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला ने कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर उन्हें आरोपों की जांच होने तक तहसील रजिस्टार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध कर दिया।


    यहाँ पढ़े:सपा-बसपा : अखिलेश और मायावती ने दी ईद की बधाई
    ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments