Thursday, March 30, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशजो मातृशक्ति को सम्मान नहीं दे सकता,वो आधी आबादी का सम्मान कैसे...

    जो मातृशक्ति को सम्मान नहीं दे सकता,वो आधी आबादी का सम्मान कैसे करेगा : योगी

    Yogi : लखनऊ। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्यों के हंगामें पर निशाना साधते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि जो मातृशक्ति का सम्मान नहीं कर सकता, देश की आधी आबादी के सम्मान की उम्मीद नही की जा सकती।

    बजट सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों द्वारा की गयी नारेबाजी और हंगामें पर अफसोस जताते हुये श्री योगी ने कहा कि राज्यपाल प्रदेश मे संवैधानिक प्रमुख होने के साथ साथ मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं। मातृशक्ति होने के नाते उनको सुने जाने का सम्मान तो दिया ही जाना चाहिये था। जो मातृशक्ति का सम्मान नहीं कर सकते, वह देश की आधी आबादी का सम्मान कैसे करेंगे।

    उन्होने कहा कि अक्सर संवैधानिक प्रमुख अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं की चर्चा करता है। यह कोई नयी बात नहीं है। जब राष्ट्रपति चर्चा करती है तो उपलब्धियों और भावी योजनाओं का ही चित्रण होता है। ऐसे में उनके अभिभाषण के दौरान हंगामा करना और नारेबाजी करने को उचित नहीं कहा जा सकता। सपा सदस्यों के पास सदन में अपनी बात रखने का पूरा मौका था।

    श्री योगी ने सपा को निशाने में रखते हुये कहा “ यदि आपके कारनामों से जनता आपको ठुकरा रही है तो इसके लिये यूपी की जनता दोषी नही है। यूपी की उपलब्धियों के बारे में हर को गौरव की अनुभूति होनी चाहिये। चाहे वह पक्ष् का है विपक्ष का हो मगर इनकों तो यूपी को पिछडा और बीमारू दिखाने में गौरव की अनुभूति होती है जो इनकी कुत्सित मंशाओं को दर्शाता है। जब इनकी सरकार थी तब कुछ कर नहीं सके और अब जब उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर है तो इन्हे यह भी अब बुरा लगता है। पिछली सरकारों का भी आज की योजनाओं में कुछ योगदान हो सकता है मगर डबल इंजन की सरकार ने पहले से लंबित योजनाओं के साथ ही नयी योजनाओं को तेजी से आगे बढाया।

    उन्होने कहा “ यूपी की बुराई कर आप क्या साबित करना है। सच्चाई तो यह है कि वास्तव में सच स्वीकार करने की आप में हिम्मत नहीं है और नकारने की आदत ने यूपी को जिस स्थिति में पहुंचाया है। वह किसी से छिपा नहीं है। खाद्यान्न उत्पादन में आज उत्तर प्रदेश देश में नंबर एक पर है। प्रकृति और परात्मा की अपार कृपा का राज्य पर है। देश की कृषि भूमि का 11 फीसदी उप्र के पास है मगर देश की कुल उपज में यूपी 20 फीसदी योगदान करता है। मटर,गेंहू,चना, गन्ना, और दूध उत्पादन में प्रदेश नम्बर एक पर है।”

    मुख्यमंत्री ने कहा कि एक करोड 74 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन देने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में नम्बर एक पर है। सर्वाधिक एक्सप्रेसवे आज उत्तर प्रदेश में है। स्ट्रीट वेंडरों को भरण पोषण भत्ता देने के मामले में प्रदेश नम्बर एक पर है। कृषि निवेश का क्षेत्र हो या देश में सबसे ज्यादा मेडिकल कालेज का निर्माण, यूपी आज देश में पहली पायदान पर है।

    उन्होने कहा कि पिछली सरकार ने जाति धर्म के नाम पर योजनाओ का लाभ दिया मगर हमारी सरकार सबका साथ् सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है। हम गरीब को शौचालय, आवास,मुफ्त राशन,पेंशन अथवा इलाज के लिये किसी जाति को नहीं देखते और समाज के सभी वर्गों को एक समान रूप से इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

    श्री योगी ने कहा कि महिला सुरक्षा और सम्मान के लिये उनकी सरकार कई मोर्चो पर एक साथ काम कर रही है जिसका परिणाम है कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है। सुरक्षा बलों में महिलाओं की भर्ती की जा रही है। महिलाओं को ओडीओपी और अन्य योजनाओं से जोडा जा रहा है।


    यहाँ पढ़े : विरासत में सत्ता मिल सकती है मगर बुद्धि नहीं: योगी

    इ-पेपर :Divya Sandesh

     

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments